Follow my blog with Bloglovin
क्या आप ये ढूंढ रहे हैं – ई-मित्र का कोर्स कहा से करें, E-mitra ki training kaise kre, E-mitra Course in Hindi, E-mitra course kaise kharide, Emitra Free Training course, Emitra Help Rajasthan, Emitra Training course by Royal Group……
नमस्कार दोस्तों रॉयल ग्रुप पर आपका बहुत – बहुत स्वागत हैं।
अगर आप एक नया ईमित्र का काम शुरू करते हो तो आपको भी काफी परेशानी आती होगी और आपके मन में भी कभी न कभी ये विचार आया होगा की कास कोई ऐसी जगह होती जहाँ से हमें ई-मित्र का पूरा कोर्स एक जगह से ही कर पाते। जिसमे आपको कम्प्लीट जानकारी शुरू से लेकर अन्त सभी योजनाओ के बारे जानकारी मिल सके।
तो दोस्तों अब आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं आज की इस पोस्ट में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं जिससे आपके सभी doute दूर होने वाली हैं।
|
ईमित्र कोर्स |
ये भी पढ़ें – K code से ई-मित्र के मालिक का पता लगाना ?
ई मित्र के लिए जरुरी सामान |
E-mitra Training Course Free
E-mitra course कहाँ से और कैसे करें।
अगर आपको सही तरीके से अपने काम को बढ़ाना हैं और अच्छे से चलना है तो आप किसी भी फालतू व्यक्ति की बातों में ना आये। क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे खुद तो कुछ आता नहीं हैं और दूसरों को सीखने लग जाते हैं इससे सभी का नुकसान होता हैं। कस्टमर तो आपको कहेगा ही साथ ही साथ आपके बिज़नेस का भी नुकसान होगा। इसलिए आपको सिर्फ उन्ही लोगो से सीखना हैं जिस पर आप विस्वाश करते हैं।
E-mitra Training Course Source
1. LSP Company
दोस्तों अब में आपको कुछ ऐसे source बताने वाला हूँ जहाँ से आप बड़े ही अच्छे तरीके से ईमित्र के बारे में सिख सकते हो।
सबसे पहले तो आप जिस भी कंपनी या LSP से अपना E mitra लेते हैं। अगर आपको कहीं भी किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आती हैं तो आप उनसे संपर्क कीजिये वो आपकी help अवश्य करेंगे। क्योंकि एक अच्छी LSP पहला काम यही होता हैं की वो अपने E mitra Kiosk की सहायता करें। और उन्हें गवर्नमेंट का भी आदेश होता हैं की वो आपकी सहायता करे। इससे LSP Company का commission भी बढ़ता हैं। और दूसरी बात ये हैं की जब भी आप किसी भी LSP emitra लेते हो तो वो खुद आपको complete training देते हैं। ये सबसे पहला व् सबसे बढ़िया तरीका होता हैं E-mitra Training Course करने का।
2. Social Media
दोस्तों आपको ही पता हैं की आजकल उनटर्नेट का जमाना चल रहा हैं। और हमारा तो काम ही ऑनलाइन का होता हैं बिना इंटरनेट के आजकल कुछ भी काम करना संभव नहीं हैं। आजकल सभी सरकारी काम भी ऑनलाइन हो गए हैं।
अगर आपको emitra चलने में कुछ भी समस्या आती हैं तो आप ऑनलाइन ही अपनी समस्या का समाधान बड़े ही आसानी से कर सकते हो। आप YouTube, Website or Whatsapp के द्वारा भी emitra Training course सिख सकते हो। अगर आप सर्च करोगे तो emitra training से सम्बंधित बहुत सारे व्हाट्सप्प ग्रुप भी मिल जायेंगे।
इसके अलावा आप यूट्यूब और वेबसाइट के द्वारा भी सिख सकते हो। जिसके लिए में आपको कुछ वेबसाइट व् चैनल बताने वाला हु – www.royalgroupbali.com इस वेबसाइट पर आपको emitra से सम्बंधित सभी प्रकार की सहायता मिल जाएगी। और आप हमारा यूट्यूब चैनल भी देख सकते हो Royal Group के नाम से जिसमे आपको सभी प्रकार के ईमित्र ट्रेनिंग वीडियो मिल जायेंगे।
Tags: E-mitra Training Course Hindi, 2021 Free Emitra Course, Royal Group
Post Views: 1,286
हाय सर जी मेरे को ई मित्र आईडी चाहिए
मैं नाम लोकेश कुमार मीणा गांव कीड़ों का झोपड़ा
Hello sir emitr id Chahiye 8875905154
Call me 8107788640