Driving Licence kaise banaye 2021 rajasthan | ड्राइविंग लाइसेंस 2021
आप ये सर्च कर रहे है – Driving Licence kaise banaye 2021 rajasthan, ड्राइविंग लाइसेंस की फीस 2021, ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है 2021, Ghar baithe driving licence banana, Apply online for Driving Licence, How to apply for DL in Rajasthan, Type of licence, Lerner Licence banana, Light Licence kaise banaye, Heavy licence, Rajasthan Licence process, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये , 2021 में लाइसेंस कैसे बनाये, ड्राईवर लाइसेंस आवेदन प्रिक्रिया आदि के बारे में इस पोस्ट में जानेगे |
तो दोस्तों आज हम जानने वालें हैं की आप अपने घर बैठे ही खुद से किस प्रकार से Driving Licence Apply कर सकते हो वो भी 2021 में | क्योंकि दोस्तों अगर हम किसी भी एजेंट, साइबर कैफ़े या फिर किसी ई-मित्र वाले के पास जाते हैं तो वो हमसे काफी पैसे ले लेता हैं और हमे इसके लिये चक्कर ही बहुत बार लगाने पड़ते हैं | क्यों ना इसे हम कम फीस में घर बैठे ही बना ले | और हाँ आज की इस पोस्ट में आपको राजस्थान में बनने वाले Driving Licence के बारे में बताने वाला हूँ बाकी आप किसी भी राज्य के लिए बना रहे हो तो यही तरीका रहेगा | सभी के लिए ही वेबसाइट रहेगी |
Driving Licence कैसे बनाये
Type of Driving Licence | DL के प्रकार
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले हमे ये जानना बहुत जरुरी हैं की Driving Licence कितने प्रकार के होते हैं | क्योंकि जब हमे ये बेसिक चीज का भी नॉलेज नहीं होगा तो हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं |
Driving Licence मुख्यतः 3 प्रकार के होते हैं |
- Lerner Driving Licence | लेर्नर लाइसेंस
- Light Driving Licence | लाइट लाइसेंस
- Heavy Driving Licence | हैवी लाइसेंस
नार्मल हमारे भारत की सड़कों पर चलने के लिए ये 3 प्रकार के Driving Licence ही होते हैं | जिनका मतलब कुछ इस प्रकार से हैं |
Lerner Driving Licence :-
इस लाइसेंस को कच्चा लाइसेंस भी बोला जाता हैं | इस प्रकार के लाइसेंस उनके लिए बनाये जाते हैं जो की अभी साधन को चलाना सिख रहें हैं और अपना पक्का यानि लाइट और हैवी लाइसेंस बनवाना चाहते हैं | पक्का लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले आपको लेर्नर लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता हैं |
Light Driving Licence :-
ये लाइसेंस आपका पक्का लाइसेंस होता हैं जिसमे आप कुछ लिमिट के ही साधन चला सकते हो | जिसमे आप 2 Wheeler और 4 Wheeler (Bike, Skooty, Gadi) ही चला सकते हो |
Heavy Driving Licence :-
ये लाइसेंस सबसे बड़ा लाइसेंस होता हैं और इसे बनवाने के लिए आपके पास Lerner और Light दोनों licence होना अनिवार्य हैं | इसकी कोई लिमिट नहीं हैं | Heavy Licence से आप कितना भी बड़ा साधन जो की सड़क पर चल सकता हैं वो सभी आप चला सकते हो |
ये भी पढ़ें – Emitra kiosk registration online | ई मित्र रजिस्ट्रेशन राजस्थान
Best Biometric Fingerprint Device in India
Driving Licence Fees
वैसे तो इसकी फीस लेने को कोई कितनी भी ले सकता हैं लेकी जो गवर्नमेंट की फीस है वो कुछ इस प्रकार से हैं पहले ये फीस कम होती थी लेकिन अभी बढ़ा दी गयी हैं |
- Lerner Licence Fees – 350/- Rs.
- Light Licence Fees – 1050/- Rs.
- Heavy Licence Fees – 4000/- Rs.
Driving Licence Document’s
इनमे से कोई 2 दस्तावेज होने जरुरी हैं |
- Mark Sheet – मार्क शीट ( जिस पर जन्म तिथि अंकित हो )
- Pan Card
- Aadhar Card
- Voter Card
- Passport
- Age Proof
- Passport Size 2 Photo (Required)
- Mobile Number (Required)
Driving Licence Eligibility – योग्यता
- भारतीय नागरिक हो
- 8th Pass आवेदनकर्ता कम से कम 8 वीं पास होना चाहिए |
How to Apply Driving Licence
दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस बनाना कोई बड़ा काम नहीं हैं इसे आप बड़े ही आसानी से बना सकते हो मेरे बताये हुए तरीके से आप बिना किसी झंझट के थोडा सा काम करके अपना लाइसेंस बना सकते हो |
इसके लिए सबसे पहले तो आप इस वेबसाइट पर जाना होगा – Sarathi Privahan
यहाँ पर जाने के बाद में आपको अपना राज्य चुनना होगा कुछ इस प्रकार से
आपको जिस राज्य के लिए driving licence बनाना हैं आपको उस राज्य को चुनना हैं और अपने आप अगला पेज आपके सामने open हो जायेगा |
जिसके बाद आप Apply For Lerner Licence पर क्लिक कर देना हैं |
इसके बाद आपके सामने अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस आ जायेगा जिसमे आपको बताया गया होगा की आपको कोंसे कोंसे स्टेप करने हैं | उसको पड़ने के बाद में आपको Continue पर क्लिक करके हुए आगे बढ़ना हैं |
जब आप next पेज पर पहुँच जाओगे तो आपको सबसे पहले वाले option – Applicant does not hold Driving/ Learner Licence को सेलेक्ट करते हुए आगे बढ़ना हैं |
जैसे ही आप सबमिट पट क्लिक करोगे तो आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर और उस पर एक OTP भी आएगा जिसे डालकर आगे बढ़ना होगा |
इतना सभी करने के बाद में आपके सामने एक फॉर्म open हो जायेगा जिसमे आपकी बेसिक जानकारी मांगी जाएगी जो की आप अपदे ही आसानी से fill कर सकते हो | अगर कोई दिक्कत आ रही हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हो |
सभी डिटेल्स भरने के बाद में आप सबमिट कर देना होगा और आप आगे वाले पेज पर पहुँच जाओगे जिसमे आपको अपने application number आ जायेगे जिसका आपको प्रिंट निकाल लेना है या स्क्रीनशॉट ले लेना हैं | जिसके बाद में आपको next पर क्लिक कर देना हैं |
उसके बाद में अगले पेज में आपकी अपनी सारी डिटेल दिखाई देगी जो की आपने fill की थी और सबसे निचे scroll करने पर आपको कुछ स्टेप दिखाई देंगे जो की कुछ ऐसे होगे
जिसमे आपका सबसे पहला स्टेप कम्पलीट हो गया हुआ दिखेगा |
- उसके बाद आपको 2 नो. के option को tick करना हैं Upload Document पर और Proceed पर क्लिक करना होगा |
- इसी प्रकार से आपको सभी स्टेप कम्पलीट कर लेने हैं – Upload Photo and Signature
- Fees Payment
- LL Slot Book
लास्ट में आपको अपना स्लॉट बुक कर लेना हैं जब भी आपको टाइम मिले या फिर जो भी आप तारीख लेना चाहते हो वो आपको बुक कर लेनी हैं और आपको उस तारीख को अपने DTO Office जाकर अपने फॉर्म को जमा करवाना होगा |
जब आपका Lerner licence बनकर तैयार हो जाये और आपके पास इसके नंबर आ जाये तो बिलकुल इसी प्रकार से आपको Light Licence के लिए भी अप्लाई कर सकते हो |
धन्यवाद |