श्रमिक कार्ड कैसे बनाये। How To apply new Shramic card, Labour Card full information in hindi by Royal Group
If you are looking for: श्रमिक कार्ड कैसे बनाये।, How to apply new shramic card Rajasthan, Labour bnane ka tarika in hindi, shramic card ke baare me hindi me jankari, Royal group….
जैसे की आपको पता हैं की श्रमिक कार्ड के बहुत सारे लाभ होते है। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम नया श्रमिक कार्ड बनाने के बारे में बताने वाले हैं। जैसे की हमने पिछली पोस्ट में श्रमिक कार्ड से होने वाले फायदों के बारे में बताया था। पढ़ें – श्रमिक कार्ड कैसे बनाये। उसको ध्यान में रखते हुए नया श्रमिक कार्ड बनाने के बारे में भी आपको बताना जरुरी हैं। ताकि आप भी श्रमिक कार्ड के सभी फायदों को उठा सको और कुछ Income आप भी कर सको।
श्रमिक कार्ड कैसे बनाये। मजदुर कार्ड
Shramik Card |
श्रमिक कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- भामाशाह कार्ड
- आधार कार्ड
- घर से सभी सदस्यों की जानकारी (श्रमिक कार्ड में जोड़ने के लिए )
- जॉब कार्ड ( 90 दिनों के श्रमिक होने का प्रमाण पत्र के लिए )
- बैंक पास बुक
बिना इ-मित्र के
- सबसे पहले आपको अपनी SSO Profile को Open करना हैं।
- इसके बाद में आपको LDMS पर क्लिक करना हैं।
Labour Dipartment |
Sharm vibhag |
इ-मित्र के द्वारा
- सबसे पहले आपको अपनी sso प्रोफाइल के द्वारा अपना ई-मित्र ओपन कर लेना हैं।
- इसके बाद मि आपको utility में जाना हैं।
- Utility में जाने के बाद में आपको search करना है > Labour Registration Form Filling – Beneficiary
- इसमें जो निचे ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करने के बाद में आप Labour Dipartment की Website पर REdirect हो जाओगे।
Read this : ई-मित्र का नाम कैसे बदले।
डिजिटल सिग्नेचर को मान्य कैसे करे। पूरी जानकारी हिंदी में।
आगे का प्रोसेस सभी के लिए एक समान
इस फॉर्म पर आने के बाद में जो भी जरुरी जानकारी मांगी गई है वो आपको देनी हैं और सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना हैं। और लास्ट में Declaretion पर क्लिक करते हुए Submit कर देना हैं और आपके सामने आपको अपना श्रमिक कार्ड नंबर आ जायेगा जिसको आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना है। इन नंबर के बिना आपका श्रमिक कार्ड आपको नहीं मिलेगा। Note : Shramic Card को अप्प्रोवे होने में कुछ समय लग सकता हैं।
आप इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हो जिससे आपको पता चल जायेगा की आपका श्रमिक कार्ड की स्थिति क्या है।
जैसे ही आपका श्रमिक कार्ड कुछ दिनों के बाद में approve हो जायेगा तो आपको एक SMS मिलेगा की आपका श्रमिक कार्ड बन गया हैं। और आप उसे कहीं से भी प्रिंट करवा हो।
Thaks to read this.
Tags: Shramic card bnane ka tarika hindi me, Labour Card, New Shramic card, How to apply Labour, श्रमिक कार्ड लाभ
Lsp Lene Ke liye is post ko padhe – https://www.royalgroupbali.com/2020/10/lsp-lene-ka-tariak-lsp-lsp-company.html
Mujhe lsp leni hai
Nice good work
Hamare abhi tak koi Kard nah banaa hai
M.s hydroside
Good
[…] This – श्रमिक कार्ड कैसे बनाये। […]