How to check Emitra Commission , ई-मित्र का कमीशन कैसे देखें ?

Spread the love

ई-मित्र कमीशन कैसे देखें E-mitra commission Check – दोस्तों अगर आप भी एक ई-मित्र कीओस्क है या फिर आप ई-मित्र का काम करते है तो आपको भी हर महीने की 1 , 2 या 3 तारीख का इंतजार जरुर रहता होगा | क्योंकि महीने की इस तारीख को सभी ई-मित्र धारकों का कमीशन आने वाला होता हैं और आप सभी को भी अपना कमीशन देखने की उत्सुकता रहती होगी जैसे की एक सरकारी कर्मचारी को रहती हैं | दोस्तों आजकल इन्टरनेट का काफी चलन हैं ऐसे में आप एक ई-मित्र कीओस्क होकर अगर आप अपनी खुद की आने वाले कमीशन का भी पता नहीं कर सकते तो फिर आपका ऑनलाइन काम करने का क्या फायदा |

लेकिन आपको अब चिंता करने की कोई बात नहीं हैं में आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपने ई-मित्र का आने वाला कमीशन बड़े ही आसानी से पता लगा सकते हो की आपका इस महीने कितना कमीशन कितना आने वाला हैं वो भी जिस तारीख तक का देखना चाहते हो उस तारीख तक का | इतना ही नहीं साथ ही साथ दूसरों के ई-मित्र का भी कमीशन आप जान सकते हो और इतना ही नहीं ये भी जान सकते हो की किस सर्विस का कितना कमीशन आया हैं और कितना क्या किया हैं सब कुछ |



और साथ ही साथ हम ऐसे दो से 3 तरीके बताने वाले हैं जिससे आप ई-मित्र कमीशन के बारे में जन सकते हो |

 

E-mitra Commission
E-mitra Commission

 

Emitra Commission कैसे देखें

अपने ई-मित्र का कमीशन आप इन तरीकों से चेक कर सकते हो

Emitra से अपना Commission जानना

इसमें आपको ये पता चलने वाला हैं की आप अपना खुद का ई-मित्र की ID open करके अपना आने वाले कमीशन के बारे में जान सकते हो | इसके लिए सबसे पहले तो आपको >

  • ई-मित्र लॉग इन कर लेना हैं
  • Financial पर क्लिक करना हैं
  • Wallet के option को सेलेक्ट कीजिये
  • लास्ट में Wallet Detail पर क्लिक कर देना है

Read This –Best Biometric Fingerprint Device in India for CSC & E-mitra

E-mitra training course Free | ई-मित्र ट्रेनिंग कोर्स कैसे व् कहाँ से करें ?



बस इतना सा काम करने के बाद में आपके सामने current month का आपका जितना भी कमीशन बनता हैं वो आपको दिखाई दे देगा | बाकी आपको निचे इमेज में मिल जायेगा की आप किस प्रकार से ये सारी प्रिक्रिया कर सकते हो |

Emitra Commission
Emitra Commission

जन सुचना पोर्टल से Emitra Commission जानना

जन सुचना पोर्टल के माध्यम से आप ना की अपना ही बल्कि आप जिस भी ई-मित्र कीओस्क का कमीशन देखना चाहते हो उसका बड़े ही आराम से देख सकते हो और भी बहुत कुछ आप इस पोर्टल के माध्यम से जान सकते हो |

इसके लिए आपको सबसे पहले जन सुचना के पोर्टल पर जाना होगा – Click Here to JAN SOOCHANA PORTAl

  • सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट ई-मित्र Section में पहुँच जायेगे जहा पर आपकी पूरी जानकारी मिलने वाली हैं
emitra cimmission
emitra commission
  • इस जगह पर आने के बाद में आपको सभी option दिखाई देंगे जिसमे अगर आपको अपना कमीशन चेक करना हैं तो आपको 2 नंबर के option को सेलेक्ट कर लेना हैं | Know about E-mitra in your area
  • इसके आगे आपको कुछ इस प्रकार के option दिकाही देंगे जिसे आपको कुछ इस तरीके से सेलेक्ट करने होगे


  • अपना छेत्र > ग्रामीण व् शहरी , जिला , पंचायत समिति , ग्राम पंचायत
  • ये सभी सेलेक्ट करने के बाद में आपको सर्च पर क्लिक कर देना हैं
  • इसके बाद में आपकी पंचायत में जितने भी ई-मित्र हैं उन सभी की लिस्ट आप देखी दे देगी |

सभी की लिस्ट जब आपके सामने आ जाएगी तो उन सभी के सामने ही आपको उनके कमीशन देखने का option भी मिल जायेगा जिससे आप सभी के कमीशन के बारे में बड़े ही आसानी से जन सकते हो और साथ ही ये भी पता कर सकते हो की कौनसी सर्विस का कितना कमीशन आया हैं और कितने पैसो का काम किया हुआ हैं |

Thanks…………

Royal Group

Royal Group

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

6 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
eMitra Help
eMitra Help
3 years ago

Aapki website ki HTML theme send kro
Please

Carloshat
3 years ago

Between us speaking, I would go another by.

Mashaanilt
1 year ago

सभी को नमस्कार!
मैं माशा हूं, मैं 32 साल का हूं, मैं इंग्लैंड में रहता हूं, मैं 2 बच्चों को लाता हूं जो स्कूल जाते हैं)
स्कूल बच्चों और माता-पिता दोनों के लिए काफी तनाव है, और विशेष विषयों में परीक्षणों के लिए निरंतर पाठ और तैयारी ने मुझे पागल कर दिया (
मैं घबरा गई, अपने पति के साथ सोना बंद कर दिया और एक नर्वस टिक शुरू हो गया, यह भयानक था…
यह अच्छा है कि मेरे दोस्तों ने मुझे समाधान वाली साइटें खोजने की सलाह दी, और उनकी कार्यप्रणाली के अनुसार होमवर्क करने की कोशिश की ।
वैसे, एक अच्छी वेबसाइट https://www.controlworks.ru
परीक्षण पत्रों के बारे में कोई विज्ञापन, सुविधाजनक खोज और बहुत सारी बहुमूल्य जानकारी नहीं है!
सच कहूं तो, मैं शांति से सोने लगा, परिवार में सेक्स और शांति बहाल हुई, ऐसी साइटों के लिए धन्यवाद जहां आप समाधान पा सकते हैं और अपनी पसंदीदा चीजों के लिए अधिक समय समर्पित कर सकते हैं!
गुड लक!

Kazkzrdtus
1 year ago

interesting for a very long time

LeotaLem
1 year ago

Touche. Solid arguments. Keep up the great work.

6
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x