खोया हुआ श्रमिक कार्ड नंबर कैसे ढूंढे। How to find Lost Shramik Card ( Labour card ) in Hindi Rajasthan
Labour Card (Shramik Card) – खोया हुआ श्रमिक कार्ड नंबर कैसे ढूंढे। , श्रमिक कार्ड नंबर कैसे निकले, मजदुर कार्ड नंबर निकलने का तरीका, Labour card, Shramik card, majdur card number dhundhane or nikalne ka tarika in hindi, shramic card information in hindi By Royal Group
नमस्कार दोस्तों।
दोस्तों हम आपको यहाँ कुछ ऐसी बाते बताने वाले हैं जो की आप ना ही तो किसी विडियो में और ना ही किसी और पोस्ट में मिलते वाली है | क्योंकि आप हमारे एक खास मेहमान हो यहाँ पर ये जो बातें हम बताने जा रहे है ये आपको कोई और कभी भी नहीं बताने वाला हैं |
जैसा की आप ढूंढ रहे हो की खोया हुआ व् गुम हुआ श्रमिक कार्ड निकालने के बारे में आज की इस पोस्ट में जानने वाले है। अगर किसी भी वजह से आपका मजदूर कार्ड नहीं मिल रहा है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आप अपना श्रमिक कार्ड नंबर बड़ी ही आसानी से निकाल व् डाउनलोड कर सकते हो। इस पोस्ट में हम आपको 2 तरीकों से अपना Shramik कार्ड निकलने के बारे में पता चल जायेगा। तो जुड़े रहिये रॉयल ग्रुप के साथ और राजस्थान की सभी योजनाओं का आनंद उठाते रहीये।
How to fond Lost Shramik card
1. Shramik Card निकालने का पहला तरीका
अपना मजदुर कार्ड निकालने के लिए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें। इसमें आपको फोटो के द्वारा सभी स्टेप को बहुत ही अच्छे से समझाया गया है।
- सबसे पहले तो आपको LDMS की वेबसाइट पर जाना होगा जो की आप यहाँ क्लिक करके भी जा सकते हो और Google पर भी सर्च कर सकते हो LDMS Rajasthan.
2.इस वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको BOCW Board पर जाने के बाद में District-wise Registration पर क्लिक करना है |
3. इसके बाद में आपके सामने एक नया विंडो खुल जायेगा जिसमे आपको सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करना है जिस जिले में आप रहते हो उसके बाद में आपको अपना ब्लाक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट कर लें और सबमिट पर क्लिक कर लेना है | बस इतना करने के बाद में आपके सामने आपके पुरे गाँव की लिस्ट आ जाएगी और उसमे आप अपना नाम और अपने श्रमिक कार्ड के नंबर देख सकते हो और उसे अपने नजदीकी इ-मित्र या फिर आप घर बैठे भी अपनी SSO के द्वारा डाउनलोड कर सकते हो |
Note : किसी टेक्निकल इस्सू की वजह से अभी इस वेबसाइट पर किस का भी डाटा नहीं दिखा रहा है हमे उम्मीद है की जल्दी ही ये ठीक हो जयेगा |
2. Labour card निकलने हा दूसरा तरीका
दोस्तों पहले तरीके की तरह ही दूसरा तरीका भी बहुत ही आसान है अपना श्रमिक कार्ड ढूंढने के लिए | और ये तरीका काम भी करता है इससे आप अपना सभी डाटा बहुत ही आसानी से देख सकते हो | यहाँ आपको JAN Soochna पोर्टल के माध्यम से बताने जा रहा हूँ |
- अपना मजदुर कार्ड ( श्रमिक कार्ड ) नंबर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको निचे जन सुचना पोर्टल का लिंक दे रहा हु उस पर क्लिक करना होगा |
Jan Soochna Portal – यहाँ क्लिक करें
2. इस वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको कुछ इस प्रकार का विंडो दिखाई देगा |
इस पेज पर आने के बाद में आपको जिस प्रकार फोटो में बताया गया है वैसे ही 1. जिला 2. ग्रामीण हो या आप सहरी हो सेलेक्ट कर लेना है 3. बाद में आपको अपना श्रमिक कार्ड देखना है तो आप सबसे पहला ही Beneficiary Registration पर ही रहने दे | ४. फिर अपनी पंचायत समिति व् ५. अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट कर लें व् खोजें पर क्लिक कर दे |
- उसके बाद में आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज दिखाई देगा |
इसमें से आपके गाँव के आगे नंबर लिखे हुए है व् उपर आपका जिस स्थिति में आता है वो लिखा हुआ है | अब अगर आपका बना हुआ हाउ है टी आप approved वाले में नंबर पर क्लिक करके देख सकते हो |
बस इतना सा काम करने के बाद में आपके सामने आपके पुरे गाँव की लिस्ट आ जाएगी जिसमे से आप अपना नाकम और श्रमिक कार्ड के नंबर आसानी से धुंध सकते हो |
इस पोस्ट से सम्बन्धित अगर आपको कोई सुझाव व् सिकायत हो तो निचे कमेंट करके जरुर बताये |
अगर इसमें आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो आप हमारा Youtube पर विडियो भी देख सकते हो – Click Here
Tags :
shramik card rajasthan suchi, Royal Group,
Labour Card List rajasthan, Jan Suchana Portal
shramik card list 2020 rajasthan, श्रमिक कार्ड नंबर कैसे पता करें।