क्या आप ये ढूंढ रहे हैं – ई-मित्र खोलने के लिए किस सामान की जरुरत होती हैं। ई मित्र के लिए जरुरी चीजें। E-mitra require gadgets in hindi, emitra kholne ke liye kya kya saman chahiye, emitra kholne ke liye kis chij ki jarurat hoti ha, E-mitra important gadgets, Royal Group …
नमस्कार दोस्तों। रॉयल ग्रुप ब्लॉग पर आपका बहुत बहुत स्वागत हैं।
अगर आपने भी अपना खुद का ई-मित्र का काम नया नया शुरू किया है या फिर काम शुरू करने वाले हो तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत ही काम की होने वाली हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में आपको ये बताने वाले हैं आपको एक नया ईमित्र शुरू करने के लिए कौन कौनसे सामान की जरूरत पड़ने वाली हैं। और क्या क्या सामान आपके पास हैं तो आप अपना ईमित्र शुरू कर सकते हो। और कौन कौनसा सामन जरुरी हैं और अगर आपको अपना काम बढ़ाना हैं तो और कौनसे gadgets ले सकते हो।
|
Emitra Require gadgets |
E-mitra Require Gadgets in Hindi
New E-mitra Gadgets
- Computer
- Photo copy machine
- Finger print device
- Internet connection
- A4 size paper
Not Compulsory
-
- Color printer
- Lamination machine
दोस्तों मुख्य रूप से आपको एक नया ई मित्र शुरू करने के इन्ही Basic चीजों की जरुरी होती हैं। बाकी तो आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए और भी बहुत सारी चीजें अपनी दुकान पर लगा सकते हो कलर प्रिंटर, लेमिलेसन मशीन और भी बहुत सारी चीजें लगवा सकते हो।
अब में आपको इन सभी चीजों को डिटेल से बताने वाला हूँ जिससे आपको ये भी पता चल जायेगा की इन सभी का क्या काम है और आप यही से भी इन सभी चीजों को खरीद भी सकते हो जिसमे आपको सबसे कम कीमत पर आपको ये प्रोडक्ट मिल जायेंगे। इन सभी चीजों को आपके लिए मेने बेस्ट प्राइस सर्च करने के बाद ही यहाँ पर निचे दिए हैं।
1. Computer कंप्यूटर
आपको ईमित्र शुरू करने के लिए सबसे पहले तो एक नार्मल कंप्यूटर की जरूरत होगी जो की लगफग 20 हजार से कम की कीमत का होगा। आपको ईमित्र के लिए कंप्यूटर लेते वक्त कंप्यूटर की Hard disk, Ram, Rom, Proccesor, LED quality मुख्य रूप से बस इन्ही चीजों को देखना है। आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क यानि ram कम से कम 1 TB की होनी चाहिए और ROM 4 GB की होनी चाहिए और प्रॉसेसर जो आपको अच्छा लगे वो लेना होगा जिससे आपके काम में कभी भी कोई भी परेशानी ना आये और आपका काम भी तेजी से चलता रहे। ये सब चीजें आपको 20 हजार से कम की कीमत पर मिल जाएगी।
Best Buy Link – 👉👉👉👇👇👇👇👇
2. Photo copy machine फोटो कॉपी मशीन
अगर आपको अपना ईमित्र गांव Rural में खोलना है तो आपको ज्यादा बड़ी मशीन की जरुरत नहीं हैं। अगर आप ईमित्र शहर में कर रहे हो तो फिर मेरे हिसाब बड़ी वाली ही मशीन लेनी चाहिए क्योंकि सिटी में नोट्स वगैरह निकालने होते हैं जिसे बड़ी वाली मशीन में आसानी रहती हैं जो की echo की ले सकते हो और अगर आपको छोटी वाली मशीन लेनी हैं तो आपको HP M1005 ही लेनी चाहिए जो आपके बहुत काम में आ सकती हैं। इस मशीन से सबसे बढ़िया कॉपी व् फ़ास्ट प्रिंटिंग होती है। ये आपके multiple काम में आ सकती हैं इस मशीन से आप कॉपी , स्कैन, और प्रिंट सभी काम बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।
Best Buy Link – 👉👉👉👇👇👇👇👇
3. Finger Print Device
दोस्तों आपको अपनी ई-मित्र ID खोलना व् अगर आप साथ बैंकिंग का काम भी करते हो जैसे पैसे निकलने हो या चेक करने हो तो आपको एक फिंगर प्रिंट मशीन की भी जरुरत होगी। क्योंकि इसके बिना आपकी ईमित्र ID open भी नहीं होगी और ना ही आपका कुछ भी काम चल पायेगा। इसलिए आपको एक फिंगर प्रिंट डिवाइस तो लेना ही होगा। आज की तारीख में सबसे बढ़िया फिंगर प्रिंट डिवाइस 2 ही पॉपुलर हैं। जिसमें पहला Mantra का और दूसरा Morpho का आता हैं जिसमे से आप कोई सा भी एक खरीद सकते हो। ये दोनों डिवाइस सभी जगह पर काम कर जायेंगे। और ये भी ध्यान रखना होगा की ये आपको USB वाले लेने हैं। जो कंप्यूटर में आसानी से लग जाये।
Best Buy Link – 👉👉👉👇👇👇👇👇
4. Internet Connection इंटरनेट कनेक्शन
ईमित्र के लिए आपको एक बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी। जो की अगर आपका ईमित्र शहर में हैं तो आप BSNL का ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवा सकते हो। अगर आप गांव में काम करते हो तो वहां पर तो जिओ की स्पीड भी अच्छी आती हैं और इसका नेटवर्क भी सभी जगह आसानी से मिल जाता हैं। तो इसके लिए आप jio fi ले सकते हो जो की अच्छा काम करेगी। इसके लिए आपको Per day 1.5 gb इंटरनेट काफी रहता हैं।
Best Buy Link – 👉👉👉👇👇👇👇👇
4. A4 Size paper फोटो कॉपी पेपर
आजकल लगफग हर पेज A4 साइज का आता है। दोस्तों जो फोटो कोप्पी वाले पेज आते हैं उन्हें ही A4 साइज बोलै जाता हैं। तो उन पेज की आपको कम से कम 2 रीम लेकर रखनी होगी ताकि emegancy में आपके काम आ सके। अगर कभी आपके पास एक ख़तम हो जाये तो जब तक दूसरी रीम नहीं आये तब तक उसको काम में ले सको। इसमें दोस्तों हर रीम में 500 पेपर आते हैं। जो की आपको किसी भी बुक स्टोर पर बड़े ही आसानी से मिल जायेगा।
Best Buy Link – 👉👉👉👇👇👇👇👇
1. Color Printer रंगीन प्रिंटर
अपनी ईमित्र की दुकान पर अगर आप अधिक आय करना चाहते हो तो इसके लिए और भी बहुत सारे प्रोडक्ट आते हैं। लेकिन जो कुछ खास प्रोडक्ट आते हैं उनके बारे में ही में आपको बता रहा हूँ। जिसमे सबसे पहला और बढ़िया ये रंगीन प्रिंटर ही है जिसके पास बाहत सारे आते हैं। जैसे कोई फोटो निकलवाना , रगीन प्रिंट , आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि कई प्रकार के रगीन प्रिंटर के काम आते रहते हैं। जिससे आपकी आय काफी अच्छी बढ़ जाती हैं। और आपका कस्टमर भी बढ़ते हैं। जो भी आपकी दुकान पर आते है उसे खली नहीं जाना पड़ता हैं। और अगर आपको एक अच्छा प्रिंटर चाहिए तो आप इसे चेक आउट कर सकते हो।
Best Buy Link – 👉👉👉👇👇👇👇👇
2. Lamination Machine
Tags: E-mtra Accesories , E mitra gadgets , Emitra Jaruri saman, Emitra Require Saman
Post Views: 1,236
I love your blog.. very nice colors & theme.
Did you create this website yourself or did you hire someone to
do it for you?
Plz respond as I’m looking to design my own blog and would like to
know where u got this from.
many thanks